समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों से अपील

समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों से अपील

 समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक व परिचारकों से अपील :-

    1. सभी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से टाइम एण्ड मोशन स्टडी शासनादेश के अनुसार समय से विद्यालय में उचित गणवेश में उपस्थित हों ।
    2. विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र - छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु छात्र - छात्राओं के माता-पिता / अभिभावकों को प्रोत्साहित करें ।
    3. माह दिसम्बर, 2023 तक प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित कराने हेतु पूर्णमनोयोग से शिक्षण कार्य किया जाये ।
    4. पाठ्य योजना आधारित शिक्षण कार्य करायें तथा शिक्षण कार्य में प्रिंटरिच मेटेरियल, पुस्तकालय, विज्ञान किट, गणित किट का नियमित प्रयोग करें ।
    5. विद्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई करायें ।
    6. कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र छात्राओं के अधिक से अधिक आवेदन किये जाने हेतु प्रेरित करें ।
    7. कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की धनराशि प्राप्त होने पर उसका नियमानुसार उपभोग सुनिश्चित करें ।
    8. मध्यान्ह भोजन का वितरण निर्धारित मेन्यू के अनुसार करायें तथा प्रतिदिन भोजन बनने से पूर्व व बाद में रसोईघर की समुचित साफ - सफाई करायें ।
    9. संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में छात्र - छात्राओं को जागरूक करें।
    10. प्रतिदिन प्रार्थना सभा के उपरान्त बच्चों को नैतिक मूल्यों से सम्बन्धित कहानी / विचारों से अवगत कराया जाये ।
    11. अपने विद्यालय में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का भरसक प्रयास किया जाये तथा उनका शतप्रतिशत पंजीकरण शारदा पोर्टल पर किया जाये ।
    12. दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति नोडल शिक्षक के माध्यम से समर्थ एप पर प्रतिदिन दर्ज की जाये


Post a Comment

0 Comments