परिचय
ब्लॉक संसाधन केंद्र सीखड़, मिर्ज़ापुर
ब्लॉक संसाधन केंद्र, सीखड़, मिर्ज़ापुर के अंतर्गत 6 न्याय पंचायतों में स्थित कुल 74 विद्यालय हैं। इनमे से 52 प्राथमिक विद्यालय, 14 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं 8 कम्पोजीट विद्यालय है। इन विद्यालयों में 230 परिषदीय अध्यापक, 103 शिक्षामित्र, 34 अंशकालिक अनुदेशक एवं 15 सहचर कार्यरत है। सत्र 2022 - 23 में प्राथमिक विद्यालयों में कुल 6128 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 2582 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
![]() |
0 Comments