कोई शिक्षक घूमने जाना चाहता तो जा सकता है, क्योंकि निजी अवकाश से निजी काम के लिए आप कहीं भी जा सकते है।
विषम परिस्थितियों में मुख्यालय छोड़ने से पहले सूचित कर सकते है परंतु उसके लिए भी बाध्य नहीं है।
अनुमति की आवश्यकता तब है जब आप सरकारी कार्य से विशेष अवकाश की मांग करते है।
18 मई 2012 का आदेश👆
प्रश्न: सचिव,बेसिक शिक्षा परिषद से अनुमति लेकर 15 दिन की विदेश यात्रा पर जाने पर इन्क्रीमेंट/सर्विस पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: ग्रीष्मावकाश/शीतवकाश में जाते हैं तो कोई प्रभाव न पड़ता।।।
बाकी किसी समय जाने के लिए LWP(अवैतनिक अवकाश) लेना होता है....
और lwp लेने पर मिलने वाले लाभों यथा बोनस,इंक्रीमेंट पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
अब EL भी स्वीकृत कराकर लोग जाने लगे हैं।
पहले तो होती न थी।
Cl पर विदेश यात्रा नही कर सकते हैं।
0 Comments