समस्त परिषदीय/कस्तूरबा/मदरसा/प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आप सभी को अवगत कराना है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फ़रवरी - 14 फरवरी 2025 को मनाया जाना है। यह अभियान सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए चलाया जाना है. इस अभियान के तहत, बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा दी जानी है. अस्तु उपयुक्त विषयक को आप सभी संज्ञान मे लेते हुए बी आर सी कार्यालय से अपने विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या के अनुसार एल्बेन्डाजाॅल टैबलेट अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, कार्य अति महत्वपूर्ण है, कृपया विशेष प्राथमिकता दें ,तत्पश्चात उक्त तिथियों में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण के पश्चात नीचे दिए गये फार्मेट (रिपोर्टिंग फार्म) पर वितरण सूचना अपने विद्यालय की ग्रामसभा के ए०एन०एम० सेंटर पर अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान से जुड़ी कुछ खास बातेंः-
- इस अभियान का मकसद बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है ।
- इस दिन (10-14 फरवरी 2025) बच्चों को एल्बेंडाज़ोल की गोली दी जानी है ।
- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को आधी गोली और 2 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को पूरी गोली दी जानी है ।
- इस अभियान के तहत, छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप (15 फ़रवरी को) दिवस पर दवा दी जानी है ।
0 Comments