इंक्रीमेंट मंथ जुलाई होगा या जनवरी

इंक्रीमेंट मंथ जुलाई होगा या जनवरी

मेरा इंक्रीमेंट मंथ जुलाई होगा या जनवरी इसको लेकर या इंक्रीमेंट डेट के निर्धारण को लेकर बहुत से शिक्षको के प्रश्न रहते है।।


आईये जानिये सब कुछ सरल भाषा में-
इंक्रीमेंट डेट, आपकी जोइनिंग डेट पर डिपेंड करती है। जोइनिंग डेट के 6 महीने बाद (180 दिन बाद) 1 जनवरी या 1 जुलाई में जो भी डेट पहले आ जाए, उसका इंक्रीमेंट डेट हमेशा के लिए वही हो जाती है।


यदि जोइनिंग डेट
2 जुलाई से 1 जनवरी है (2 जुलाई और 1 जनवरी की डेट भी शामिल)

तो इंक्रीमेंट डेट 1 जुलाई होगी।

यदि जोइनिंग डेट
2 जनवरी से 1 जुलाई है (2 जनवरी और 1 जुलाई की डेट भी शामिल)

तो इंक्रीमेंट डेट 1 जनवरी होगी।

Post a Comment

0 Comments