स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अन्तर्गत नवीन छात्र/छात्राओं के नामांकन की सूचना प्रपत्र
समस्त प्रधानाध्यापक विकास खण्ड - सीखड़ कृपया ध्यान दें!
- Yes/No वाले ड्रॉपडाउन कॉलम में डाटा चयन करके ही भरे।
- दिनांक वाले कॉलम में दिनांक DD/MM/YYYY फारमेट में नामांकन तिथि भरे।
- कक्षा में नम्बंर में लिखें।
- उपर बताये गये फारमेट में डाटा फीड न करने पर आपकी इन्ट्री फाइनल सूची में शामिल नहीं की जायेगी।
- प्रति दिन के नामांकन की सूचना शायं 05 बजे तक फीड कर दें तथा अगले दिन की इन्ट्री के लिए आपको आपकी शीट खाली मिलेगी।
- बच्चों की इन्ट्री डुप्लीकेट न फीड करें।
- अधूरी सूचना या गलत सूचना फीड करने पर समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा।
- किसी समस्या के लिए सम्पर्क करें 9140921692, 9936698471 ( Computer Operator Seekhar )
0 Comments