स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अन्तर्गत नवीन छात्र/छात्राओं के नामांकन की सूचना॥ विकास खण्ड - सीखड़ ॥ जनपद - मीरजापुर ॥

स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अन्तर्गत नवीन छात्र/छात्राओं के नामांकन की सूचना॥ विकास खण्ड - सीखड़ ॥ जनपद - मीरजापुर ॥

स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अन्तर्गत नवीन छात्र/छात्राओं के नामांकन की सूचना प्रपत्र

|| विकास खण्ड सीखड़ जनपद - मीरजापुर ||




समस्‍त प्रधानाध्यापक विकास खण्ड - सीखड़ कृपया ध्‍यान दें!

  1. Yes/No वाले ड्रॉपडाउन कॉलम में डाटा चयन करके ही भरे।
  2. दिनांक वाले कॉलम में दिनांक DD/MM/YYYY फारमेट में नामांकन तिथि भरे।
  3. कक्षा में नम्‍बंर में लिखें।
  4. उपर बताये गये फारमेट में डाटा फीड न करने पर आपकी इन्‍ट्री फाइनल सूची में शामिल नहीं की जायेगी।
  5. प्रति दिन के नामांकन की सूचना शायं 05 बजे तक फीड कर दें तथा अगले दिन की इन्‍ट्री के लिए आपको आपकी शीट खाली मिलेगी।
  6. बच्चों की इन्‍ट्री डुप्‍लीकेट न फीड करें।
  7. अधूरी सूचना या गलत सूचना फीड करने पर समस्‍त उत्‍तरदायित्‍व आपका होगा।
  8. किसी समस्‍या के लिए सम्‍पर्क करें 9140921692, 9936698471 ( Computer Operator Seekhar )



Post a Comment

0 Comments