जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए ।

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए ।

प्रयास कीजिए मिलेंगे बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को नवीन नामांकन


बेसिक के विद्यालयों की सबसे बड़ी समस्या कोरोना काल से लगातार घटता नामांकन है फलस्वरूप 2018 के बाद से पर्याप्त भर्तियां भी नही आ रही है।
नामांकन बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बालक/ बालिका का आधार कार्ड।

परिषदीय विद्यालयों में 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?????
सर्वप्रथम आप बच्चे के अभिभावक से ये 4 डॉक्युमेंट्स ले लीजिए......

~ बच्चे के पिता के आधार की फोटो कॉपी
~ बच्चे की माता के आधार की फ़ोटो कॉपी
~ टीका कार्ड
~ मोबाइल नम्बर

~ बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाकर सेक्रेटरी को सूचना देकर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
~ अब यदि 21 दिन से ज्यादा हो गए है तो पूरी प्रक्रिया से गुजरना ही होगा।

~ सर्वप्रथम 1 A4 साइज पेपर पर एक एप्लीकेशन उप जिलाधिकारी जी को लिखिए कि मेरे बच्चे का नाम ये है इसका जन्म इस तारीख को हुआ था आप जन्म प्रमाण पत्र बनाने की कृपा करे। नीचे मोबाइल नम्बर लिख दीजिए।

1 एफिडेविट 10 ₹ के स्टांप पेपर पर बनवाएं।
~ एफिडेविट नाम से बनेगा यदि बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो CHC ........... के लिए

~यदि बच्चे का जन्म घर पर हुआ है तो खंड विकास अधिकारी ............ के लिए....

अब आप 5 डॉक्युमेंट्स को एकसाथ नत्थी करके उप जिला अधिकारी जी के सिग्नेचर व आदेश के लिए जमा कर दीजिए।

1.पिता के आधार की फ़ोटो कॉपी
2.माता के आधार की फोटो कॉपी
3.टीका कार्ड 
4 एप्लिकेशन
5 एफिडेविट

सिग्नेचर होने के बाद उन 5 डॉक्युमेंट्स के साथ
* गवाह के शपथ का कागज
* जन्म के रजिस्ट्रेशन के लिए संयुक्त जांच रिपोर्ट
गवाह वाले पर कोई 2 गांव वालो से सिग्नेचर करा ले इंचार्ज/ हेड स्वयं भी गवाह बन सकते है।

उपरोक्त दोनों की फोटोकॉपी मेरे पास है जिसको चाहिए मैं भेज दूंगा।

जन्म रजिस्ट्रेशन हेतु संयुक्त जांच रिपोर्ट पर आंगनवाड़ी, ANM, वार्ड पंच, प्रधान जी इन चार के सिग्नेचर करा कर फॉर्म भरके उपरोक्त 5 डॉक्युमेंट्स के साथ नत्थी करके ADO पंचायत कार्यालय में जमा कर दीजिए वहां से सेक्रेटरी के पास जाएगा।

सेक्रेटरी का मोबाइल नंबर ले लीजिए वह ही 3 दिन बाद https.//dc.crsorgi.gov.in से आपको जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे देंगे।
सूचना अभिभावक के लिखे मोबाइल नंबर पर भी जाएगी।

जिसके बाद BRC/ POST OFFICE पर जाकर नामांकित आधार सेंटर पर माता/ पिता जाकर फॉर्म भरकर आधार बनवा लीजिए।





Share on Whatsapp

Share on Whatsapp

Post a Comment

0 Comments