Surplus Schools
List of Surplus School having surplus Assistant Teacher Primary
List of Surplus School having surplus Headmaster Teacher Primary
List of Surplus School having surplus Assistant Teacher Upper Primary
List of Surplus School having surplus Headmaster Teacher Upper Primary
Deficit School List
List of Deficit School having Deficit Assistant Teacher Primary
List of Deficit School having Deficit Headmaster Teacher Primary
List of Deficit School having Deficit Assistant Teacher Upper Primary
List of Deficit School having Deficit Headmaster Teacher Upper Primary
👉फॉर्म केवल उसी विद्यालय के अध्यापक भर पायेंगे जिस विद्यालय में सरप्लस हैं,
👉लेकिन भर कोई भी शिक्षक सकता है जूनियर हो या सीनियर,
👉केवल संख्या के अनुसार ही शिक्षक का ट्रांसफर होगा जितने पद सरप्लस हैं,
👉उन्हीं विद्यालय में ट्रांसफर होगा जिसमें जरूरत है। सभी विद्यालय नहीं खुलेंगे।
👉शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं गिने जायेंगे,
👉छात्र संख्या यू डायस 2024-25 की मान्य होगी।
अंतः जनपदीय समायोजन/स्थानांतरण हेतु लिंक-
अतः जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन में आवेदन का लिंक 👇👇
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/
अन्तःजनपदीय सरप्लस समायोजन
प्रश्न आपके,उत्तर हमारे
●👉 यदि सूची में से आपके स्कूल से हेड सरप्लस हैं तो हेड ही आवेदन करेंगे,यदि सहायक सरप्लस हैं तो कोई भी सहायक या सभी सहायक आवेदन कर सकेंगे।
●👉 आवश्यकता वाले स्कूल आपको लॉगिन करने पर दिखेंगे।
●👉 न्यूनतम एक स्कूल और अधिकतम 25 स्कूल (किसी भी ब्लॉक का हो)का विकल्प आप भर सकते हैं।
●👉 जिन स्कूलों का विकल्प आप भरेंगे ,उन्ही में से स्कूल आपकी जनपद में वरिष्ठता को देखते हुए मिलेगा ,यदि आपके विकल्प वाले स्कूल आपको नहीं मिले तो आप अपने ही स्कूल में बने रहेंगे।
●👉 जो स्कूल सरप्लस सूची में है,यदि वहां के शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करना चाहेंगे तभी अन्यत्र विद्यालय में जो खुले हैं उनमें जा सकते हैं, यदि नहीं चाहते हैं तब अपने विद्यालय में ही बने रहेंगे।
●👉 यदि आपके स्कूल में सूची में सरप्लस AT -1 दिखा रहा है तो आवेदन आपके स्कूल से कोई भी AT या सभी AT कर सकते हैं ,लेकिन ट्रांसफर केवल एक AT का ही होगा।
●👉 आपके बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर लॉगिन करके स्कूलों के विकल्प देखने पर ही मिल जाएंगे।
●👉 यदि आपका स्कूल सरप्लस लिस्ट में होगा तभी आप लॉगिन कर पाएंगे। अन्यथा INVALID बताएगा।
अतः जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन में आवेदन का लिंक 👇👇
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/Home.aspx
समायोजन/ट्रान्सफर विशेष
* फॉर्म केवल वो ही विद्यालय के अध्यापक भर पायेंगे जिस विद्यालय से सर प्लस है | लेकिन भर कोई भी शिक्षक सकता है जूनियर हो या सीनियर |
* केवल संख्या के अनुसार ही शिक्षक का ट्रांसफर होगा जितने पद सर प्लस है |
* किसी विद्यालय से निश्चित सरप्लस संख्या से अधिक आवेदन होने पर वरिष्ठता के आधार पर ही ट्रांसफर होगा।
* सिर्फ उन्ही विद्यालय में ट्रांसफर होगा जिसमें जरूरत है | सभी विद्यालय नहीं खुलेंगे |
* शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं गिने जायेंगे |
* छात्रसंख्या यू डायस+ के पिछले सत्र 2024-25 की मान्य होगी
0 Comments