शैक्षिक सत्र 2025-26: परीक्षा अंक विभाजन
Exam Pattern Image
(नोट:)

📌 महत्वपूर्ण निर्देश

  • कक्षा 01: अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्णतः मौखिक होगी।
  • कक्षा 02 से 05: अर्द्धवार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनों होगी।
  • कक्षा 02 व 03: लिखित 50% और मौखिक 50% का अधिभार।
  • कक्षा 04 व 05: लिखित 70% और मौखिक 30% का अधिभार।
📚 कक्षा - 1 (100% मौखिक)
परीक्षा का प्रकार अंक
प्रथम सत्र परीक्षा 10
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 30
द्वितीय सत्र परीक्षा 10
वार्षिक परीक्षा 50
कुल पूर्णांक = 300
📚 कक्षा - 2 (50% लिखित - 50% मौखिक)
परीक्षा विभाजन (लिखित + मौखिक) कुल
प्रथम सत्र 5 + 5 10
अर्द्धवार्षिक 15 + 15 30
द्वितीय सत्र 5 + 5 10
वार्षिक परीक्षा 25 + 25 50
कुल पूर्णांक = 300
📚 कक्षा - 3 (50% लिखित - 50% मौखिक)
परीक्षा विभाजन (लिखित + मौखिक) कुल
प्रथम सत्र 5 + 5 10
अर्द्धवार्षिक 15 + 15 30
द्वितीय सत्र 5 + 5 10
वार्षिक परीक्षा 25 + 25 50
कुल पूर्णांक = 700
📚 कक्षा - 4 व 5 (70% लिखित - 30% मौखिक)
परीक्षा विभाजन (लिखित + मौखिक) कुल
प्रथम सत्र 7 + 3 10
अर्द्धवार्षिक 21 + 09 30
द्वितीय सत्र 7 + 3 10
वार्षिक परीक्षा 35 + 15 50
कुल पूर्णांक = 700
📚 कक्षा - 6, 7 व 8 (100% लिखित)
परीक्षा का प्रकार अंक
प्रथम सत्र परीक्षा 10
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 30
द्वितीय सत्र परीक्षा 10
वार्षिक परीक्षा 50
कुल पूर्णांक = 1000
--- शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु निर्धारित ---

कक्षा 1 से 8 परीक्षा अंक विभाजन (मौखिक एवं लिखित) | शैक्षिक सत्र 2025-26

कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा / मूल्यांकन व्यवरथा लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश।
कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा / मूल्यांकन व्यवरथा लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश।
कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा / मूल्यांकन व्यवरथा लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश।



कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए 'सतत और व्यापक मूल्यांकन' (CCE) पर आधारित परीक्षा प्रणाली लागू की गई है। इसके अंतर्गत पूरे सत्र में कुल 04 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:

  • प्रथम सत्रीय परीक्षा: अगस्त

  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा: अक्टूबर

  • द्वितीय सत्रीय परीक्षा: दिसम्बर

  • वार्षिक परीक्षा: मार्च

"शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु कक्षा 1 से 3 तक की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है। अब सतत और व्यापक मूल्यांकन पद्धति के तहत विद्यार्थियों का आकलन पूरे सत्र में चार चरणों में किया जाएगा। इसमें अगस्त और दिसंबर माह में दो सत्रीय परीक्षाएं, अक्टूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा तथा मार्च में वार्षिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।"
"अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) का प्रबंधन विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के निष्पादन हेतु आवश्यक धनराशि विभाग द्वारा सीधे विद्यालय प्रबंध समिति को हस्तांतरित की जाएगी।"
"अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के लिए कॉपियों (उत्तर पुस्तिकाओं) की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति की होगी। इसके लिए निर्धारित बजट SMC के खाते में भेज दिया जाएगा।"
"कक्षा-5 एवं कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा के अतिरिक्त, अन्य सभी कक्षाओं की सत्रीय, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर उसी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।"
"कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा को छोड़कर, बाकी सभी कक्षाओं की परीक्षाओं (सत्रीय, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक) की कॉपियाँ संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही जाँची जाएंगी।"
"कक्षा-5 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र (NPRC) पर संपन्न कराया जाएगा। निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु, इन पुस्तिकाओं की जाँच उसी न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले अन्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा की जाएगी।"
"कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों की जाँच स्कूल स्तर पर न होकर न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर होगी। इन कॉपियों को न्याय पंचायत के ही किसी दूसरे स्कूल के शिक्षक जाँचेंगे।"
"कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) पर संपादित किया जाएगा। मूल्यांकन की शुचिता बनाए रखने हेतु, यह कार्य उसी विकास खंड (Block) के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।"
"कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा की कॉपियाँ ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) पर जाँची जाएँगी। इन कॉपियों का मूल्यांकन ब्लॉक के ही अन्य स्कूलों के अध्यापकों द्वारा किया जाएगा।"