रसोईया मानदेय भुगतान का विवरण सत्र 2022 - 2023
जिन विद्यालयों पर रसोईया का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ हो, अथवा खाता संख्या में कोई विसंगति हो जिसके कारण मानदेय नहीं प्राप्त हो रहा है। तो बैंक स्टेटमेंट स्वयं प्रयास करके निकलवा कर मिलान कर लें।कुल 18000 रुपए मानदेय आया है 500 रुपए साड़ी हेतु आया है। रसोईया विद्यालय का आधार स्तम्भ है। सभी को मानदेय प्राप्त होना चाहिए।
0 Comments