Students Mapping Which are Not Enrolled In Prerna But their Sibling are enrolled
समस्त प्र०अ०/ई०प्र०अ०को सूचित किया जाता है कि नीचे प्रदर्शित सूची आप द्वारा परिवार सर्वेक्षण डाटा की है जिसमे सेम फैमली आईडी (सेम फैमिली) का एक बच्चा आपके विद्यालय में पढ़ रहा है (हरे रंग से चिन्हित) परंतु उसी बच्चे के भाई या बहन को किसी स्कूल में अध्ययनरत नहीं दिखाया गया है ।
2- जो बच्चा आपके विद्यालय में अध्ययनरत नहीं है हो सकता है वह बच्चा किसी अन्य विद्यालय में पढ़ रहा हो तो वह बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ रहा है उस विद्यालय की जानकारी (udise number,school name, sr number, school address) दिए गए प्रारूप पर भर दें ।
यदि स्कूल का udise code अलॉट है तो udise code अवश्य लिखें।
यदि वह बच्चा किसी अन्य राज्य के किसी स्कूल में पढ़ रहा है तो विद्यालय का नाम राज्य सहित भर दें।
यदि वह बच्चा किसी विद्यालय में किसी कारणवश नहीं पढ़ रहा है तो उसका कारण सेलेक्ट करें ।
सूचना भरने हेतु प्रेरणा पोर्टल पर टीचर लॉगिन से लॉगिन करें। सबसे उपर ही आइकॉन प्रदर्शित होगा जिस पर click करते हुये सूचना भरी जायेगी |
उक्त महत्वपूर्ण सूचना समस्त विद्यालय 4 दिवस सप्ताह के अंदर अवश्य भर दें |
सूचना :- 1- नीचे प्रदर्शित पेज में हरे रंग का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र /छात्रा की जानकारी प्रदर्शित करता है - तथा जो सफेद रंग से प्रदर्शित छात्र /छात्रा की सूची है जिनकी प्रेरणा पोर्टल पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है और इन्ही छात्र /छात्रा की जानकारी आपको इस पेज से भर कर सुरक्षित करनी है |




































































0 Comments
एक टिप्पणी भेजें