समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान देंः-
आप अवगत हैं कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का विद्या समीक्षा केन्द्र कॉल सेण्टर के माध्यम से विभिन्न हितधारकों को कॉल कर अनुश्रवण किया जाता है। विद्या समीक्षा केन्द्र से प्राप्त आउटगोइंग कॉल्स की रिपोर्ट से संज्ञानित हुआ है कि कतिपय हितधारकों द्वारा विद्या समीक्षा केन्द्र का नम्बर (05223538777) या तो ब्लॉक कर दिया गया है अथवा रिसीव नहीं किया जाता है। जिससे कार्यक्रमों का समुचित फीडबैक प्राप्त नहीं हो पाता है।
अतः समस्त अध्यापकों/शिक्षक संकुल/जिला समन्वयक/खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें, कि विद्या समीक्षा केन्द्र कॉल सेण्टर से कॉल किए जाने पर कॉल रिसीव की जाए और समुचित जानकारी/फीडबैक दिया जाए।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा
0 Comments