भोजन प्राधिकरण उ००२० लखनऊ के पत्रांक ग०भो०ग्रा०/सी-805/2024-25 दिनांक 29.07.2024 (अयाप्रति संलग्न) में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में एतद्द्वारा 15 विकास खण्ड एवं नगरक्षेत्र के पी०एमा पोषण (मध्यान्ह मौजन) योजना से आच्छादित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को राप्तीमेन्ट्री न्यूट्रीशन के अन्तर्गत भुना चना (प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में) माह नवम्बर 2024 से मार्च 2025 तक की अवधि में प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार को (कुल 19 विद्यालय दिवस हेतु) वितरित किया जायेगा जिस हेतु रुपए 05/- प्रति छा/प्रति दिवस की दर निर्धारित की गयी है। बृहस्पतिवार को विद्यालय अवकाश की स्थिति में आगामी कार्यदिवस में वितरण किया जायेगा ।





.jpg)

0 Comments
एक टिप्पणी भेजें