" प्रेरणा पोर्टल ” पर विभाग से प्राप्त टैबलेट/सिम जानकारी भरने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

" प्रेरणा पोर्टल ” पर विभाग से प्राप्त टैबलेट/सिम जानकारी भरने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

प्रेरणा पोर्टल टैबलेट/सिम जानकारी प्रोसेस | Prerna Portal Step-by-Step

प्रेरणा पोर्टल टैबलेट/सिम जानकारी
Step-by-Step Process 📱

Prerna Portal Tablet/SIM Online Entry Guide

  1. 1. अपने टैबलेट में *#06# डायल करें।
    स्क्रीन पर IMEI दिखेगा; IMEI 1 नोट कर लें।
  2. 2. ब्राउज़र में prernaup.in टाइप करके होम पेज खोलें।
  3. 3. Bank Data Upload सेक्शन में जाएँ और Teachers Login पर क्लिक करें।
  4. 4. New Registration/Bank upload 2025-26 चुनें।
  5. 5. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP भरें, और Login पर क्लिक करें।
  6. 6. स्क्रीन के बाएँ मेन्यू से टैबलेट/सिम इनफार्मेशन पर क्लिक करें।
  7. 7. पूछे गए प्रश्न “क्या आपके विद्यालय में टैबलेट प्राप्त हुए हैं?” में:
    यदि मिले हैं तो हाँ (Yes) चुनें, नहीं मिले तो नहीं (No) चुनें।
  8. 8. हाँ चुनने पर, आपके विद्यालय को जितने टैबलेट मिले हैं वही संख्या चुनें।
    जानकारी अच्छी लगे तो व्हाट्सएप चैनल (बेसिक शिक्षा सूचनाएं) को फॉलो करें।
  9. 9. अब प्रत्येक टैबलेट के लिए नीचे दी जानकारी भरें:
    • IMEI नंबर
    • SIM नंबर
    • SIM कंपनी का नाम (जैसे Jio/Airtel)
  10. 10. सारी प्रविष्टियाँ ध्यान से जाँच लें (अंकों में स्पेस/डैश न दें), फिर Save/Submit पर क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments