📢 विशेष संमरी संशोधन 2026
1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के लिए फॉर्म-6 (Form-6) भरकर नया वोटर कार्ड बनवाने का सुनहरा अवसर।
नया फोटो पहचान पत्र (Voter ID Card) बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले इन्हें तैयार रखें।
आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)
- 1. रंगीन फोटोग्राफ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
- 2. आधार कार्ड आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
-
3. जन्मतिथि प्रमाण (कोई एक)
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- कक्षा 5 या 8 की टी.सी. (TC)
-
4. पते का प्रमाण (कोई एक)
- बैंक पासबुक (फोटो युक्त)
- राशन कार्ड
- बिजली/पानी का बिल
- आधार कार्ड (यदि पता सही हो)
- 5. माता/पिता का वोटर कार्ड पारिवारिक विवरण लिंक करने हेतु माता या पिता के वोटर कार्ड की फोटोकॉपी।
- 6. 2003 की वोटर लिस्ट (वंशावली) जिसमें आवेदक के माता/पिता/दादा/दादी का नाम हो। (यदि BLO द्वारा माँगा जाए)।
⚠️ जरूरी: सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी पर अपना हस्ताक्षर (Self Attest) अवश्य करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें