विशिष्ट बीटीसी 2004 (Special BTC 2004) बैच के शिक्षकों के लिए एक निराशाजनक अपडेट है। विभाग ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत शामिल किए जाने के उनके आवेदन/प्रत्यावेदन को अस्वीकार (Reject) कर दिया है।
अस्वीकृति का मुख्य कारण:
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यद्यपि भर्ती प्रक्रिया 2004 में शुरू हुई थी, लेकिन नियुक्ति पत्र और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 1 अप्रैल 2005 (नयी पेंशन योजना लागू होने की तिथि) के बाद की है। इसी आधार पर, इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने से मना कर दिया गया है और उन्हें NPS (नयी पेंशन योजना) के दायरे में ही माना गया है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें